कानपुर में तैनात कांस्टेबल की गला रेतकर हत्या

प्रतीकात्मक इमेज

The Hindi Post

कानपुर | कानपुर के बिल्हौर थाने में तैनात एक सिपाही की गुरुवार को बेरहमी से हत्या कर दी गई। शव उसके कमरे में गए एक अन्य कांस्टेबल को बिस्तर पर पड़ा मिला। उसका गला काट दिया गया था।

घटना की सूचना मिलते ही बिल्हौर थाना प्रभारी, एसपी आउटर व अंचल अधिकारी बिल्हौर भी जांच के लिए मौके पर पहुंचे।

मृतक आरक्षक देश दीपक कुमार (30) फिरोजाबाद का रहने वाला था।

विज्ञापन
विज्ञापन

वह थाने के पास किराए के कमरे में रहता था। कॉल का जवाब नहीं देने पर एक साथी कांस्टेबल उसके कमरे में पहुंचा।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कांस्टेबल के परिवार को सूचित कर दिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उन्होंने कहा कि कमरे में जबरन प्रवेश के सबूत नहीं मिले हैं, ऐसा प्रतीत होता है कि मृतक के किसी करीबी ने अपराध किया है।

कांस्टेबल की दो महीने पहले शादी हुई थी।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!