बेटी की सड़ी-गली लाश के साथ मां ने बिताए 4 दिन, दुर्गंध आई तो पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना
मांड्या (कर्नाटक) | कर्नाटक के मांड्या जिले से मंगलवार को एक आश्चर्यजनक घटना सामने आई है। यहां एक मां बेटी के शव के साथ चार दिन से रह रही थी।
पुलिस के अनुसार, जब दरवाजा थोड़ा गया तो देखा कि हलाहल्ली गांव की रहने वाली बुजुर्ग महिला नगम्मा अपने घर के अंदर अपनी बेटी रूपा की दुर्गन्धयुक्त और सड़ी-गली लाश के पास सो रही थी।
नगम्मा की बेटी रूपा की घर पर ही मृत्यु हो गई थी, लेकिन नगम्मा ने यह बात किसी को नहीं बताई।
स्थानीय लोगों को शुरू में लगा कि दुर्गन्ध मरे हुए चूहे की हो सकती है। हालांकि, लोगों को दोनों मां-बेटी के घर से नहीं निकलने की वजह से शक हुआ।
पुलिस ने कहा कि उन्हें रूपा की मौत के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
रूपा अपने पति से अलग होकर माँ के साथ रह रही थी ।
आईएएनएस
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे