टॉप करने की नहीं थी उम्मीद, परीक्षा क्लियर हो जाएगी यही सोचा था: यूपीएससी टॉपर श्रुति शर्मा

श्रुति शर्मा अपने परिवार के साथ (फोटो: आईएएनएस)

The Hindi Post

नई दिल्ली | संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सर्विसेस 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है। यूपीएससी की इस परीक्षा में श्रुति शर्मा ने टॉप किया है। श्रुति शर्मा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि, टॉप करने की उम्मीद नहीं थी बस इतना सोचा था कि एग्जाम क्लियर हो जाएगा।

श्रुति ने कहा कि, “मैंने इस बार दूसरी कोशिश में सफलता हासिल की है। पहली कोशिश में फॉर्म गलत भर जाने के कारण मुझे हिंदी में पेपर देना पड़ा था जिसके कारण मैं एक नंबर से पीछे रह गई थी। इस बार अंग्रेजी में पेपर लिखा और क्लियर हो गया। पापा को जब रिजल्ट पता लगा तो वह बहुत भावुक हो गए और वह अब दिल्ली वापस आ रहे हैं। माता पिता की खुशी देखकर मुझे सबसे ज्यादा खुशी हुई।

वहीं इस महत्वपूर्ण परीक्षा में अंकिता अग्रवाल ने आल इंडिया सेकेंड रैक हासिल की है। तीसरा स्थान गामिनी सिंगला को मिला है। इस साल शीर्ष तीन पदों पर लड़कियों ने बाजी मारी है। यूपीएससी परीक्षा में चौथा स्थान ऐश्वर्य वर्मा और पांचवा स्थान उत्कर्ष द्विवेदी को प्राप्त हुआ है।

विज्ञापन
विज्ञापन

लड़कियों के बाजी मारने पर श्रुति शर्मा ने कहा कि, लड़कियों को हमेशा सपोर्टिव महौल नहीं मिल पाता है। अब गांव और शहरों में माता पिता अपनी बेटियों को सहयोग देने लगे हैं। जिस वजह से लड़कियां आगे बढ़ रही हैं।

यूपीएससी टॉपर श्रुति ने दिल्ली विश्वविद्यालय सेंट स्टीफंस कॉलेज और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है। यूपीएससी परीक्षा की कोचिंग उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया की आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) में ली है।

श्रुति ने जामिया के टीचर्स की तारीफ करते हुए कहा कि, जामिया में आरसीए का ने एक बड़ा योगदान दिया है, एक अच्छा माहौल दिया गया और एक अच्छे टीचर दिए गए। तारिक और फारुकी सर ने मुझे बताया कि किस तरह पढ़ाई करनी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने यूपीएससी की तैयारी कर रहे अन्य छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि, यदि आपका मन है, तभी आप इस परीक्षा की तैयारी करें, किसी तरह के दबाब में आकर आप पढ़ाई न करें। जब तक आप खुद तैयार नहीं है तो कुछ नहीं कर सकेंगे।

श्रुति शर्मा की मां रचना शर्मा ने भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि, हमें अपनी बेटी पर यकीन था कि वह एग्जाम क्लियर कर लेगी। उसने रात दिन पढ़ाई की और आज हमें यह दिन देखने को मिला। परिवार व घर के अन्य सदस्य सभी बहुत खुश हैं। श्रुति के पापा फिलहाल दिल्ली में नहीं है, लेकिन जैसे ही उन्हें रिजल्ट का पता चला तो वह दिल्ली के लिए निकल गए हैं।

आईएएनएस

 

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!