“कांग्रेस पार्टी सिर्फ विरोध की राजनीति तक सीमित रह गई है..” हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा
हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पार्टी को गुडबाय (goodbye) कह दिया है। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले हार्दिक के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे देने से कांग्रेस को झटका लग सकता है।
पिछले कुछ समय से हार्दिक अपनी ही पार्टी पर हमलावर हो रखे थे। वह अपनी ही पार्टी से नाराज चल रहे थे। ऐसे में उनकी कांग्रेस छोड़ने की अटकले लगाई जा रही थी।
हार्दिक ने ट्वीट करके लिखा, “आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूँ। मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी। मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊँगा।”
आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूँ। मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी। मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊँगा। pic.twitter.com/MG32gjrMiY
— Hardik Patel (@HardikPatel_) May 18, 2022
पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को संबोधित चिट्ठी में हार्दिक ने लिखा कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ विरोध की राजनीति तक सीमित रह गई है, जबकि देश के लोगों का विरोध नहीं। उन्होंने लिखा कि अयोध्या में प्रभु श्री राम का मंदिर हो, CAA – NRC का मुद्दा हो, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाना हो अथवा GST लागू करने जैसे निर्णय हो, देश लंबे समय से इनका समाधान चाहता था और कांग्रेस पार्टी इसमें एक बाधा बनने का काम करती रही।
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क