यूपी: सीतापुर के महंत का विवादित भाषण वायरल, “मुस्लिम महिलाओं को दी रेप की धमकी”, केस दर्ज
सीतापुर (यूपी) | उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक मस्जिद के बाहर एक हिंदू संत के अभद्र भाषा का वीडियो वायरल होने और आक्रोश फैलने के छह दिन बाद, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले की जांच कर रही है।
सीतापुर पुलिस ने शुक्रवार को ट्विटर पर एक बयान में कहा कि संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और गवाहों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
थाना खैराबाद क्षेत्र के वायरल वीडियो प्रकरण में संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है, उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर नियमानुसार अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। .@Uppolice pic.twitter.com/X17MX4kHv0
— Sitapur Police (@sitapurpolice) April 8, 2022
कहा जाता है कि अभद्र भाषा वाले दो मिनट के वीडियो को 2 अप्रैल को रिकॉर्ड किया गया था, जब खैराबाद शहर के महर्षि श्री लक्ष्मण दास उदासीन आश्रम के महंत बजरंग मुनि दास के रूप में पहचाने जाने वाले संत ने नवरात्रि और हिंदू नव वर्ष के अवसर पर जुलूस निकाला था।
बजरंग मुनि दास को वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि अगर किसी हिंदू लड़की को किसी खास समुदाय का आदमी छेड़ता है तो वह खुद उस समुदाय की महिला का रेप करेंगे।
उन्होंने कुछ और आपत्तिजनक कमेंट भी किए।
आरोप है कि जब उनकी यात्रा एक मस्जिद के पास पहुंची तो उन्होंने लाउडस्पीकर पर अभद्र भाषण देना शुरू कर दिया।
वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, “मैं आपको पूरे प्यार से यह कह रहा हूं कि अगर खैराबाद में एक भी हिंदू लड़की को आपके द्वारा छेड़ा गया, तो मैं आपकी बेटी और बहू को आपके घर से बाहर लाऊंगा और उसके साथ बलात्कार करूंगा।”
https://twitter.com/zoo_bear/status/1512036559960248323?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1512094266855927808%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es2_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fstates%2Fup-uk%2Fsitapur-uttar-pradesh-video-of-mahant-giving-hate-speech-in-sitapur-goes-viral-muslim-women-and-daughters-are-threatening-rape-2097968
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) उत्तर राजीव दीक्षित ने कहा कि जांच में सामने आए तथ्यों और सबूतों के आधार पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आईएएनएस
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे