ओम प्रकाश राजभर ने अमित शाह से मुलाकात को नकारा, जाने क्या कहा

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

लखनऊ | सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह से किसी भी प्रकार की मुलाकात को नकार दिया है। साथ ही उनकी साथ वायरल हो रही फोटो को पुरानी बताया है। बोले हम सपा के साथ 2024 लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सुभासपा पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के मिलने की खबरें 18 मार्च से ही उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इसी से यह अनुमान भी लगाया जा रहा है कि सुभासपा प्रमुख यूटर्न लेकर अखिलेश यादव को तगड़ा झटका दे सकते हैं। हालांकि इन सब कयासों के बीच पहले सुभासपा के प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने ट्वीट कर इन खबरों का खंडन किया फिर एक चैनल से बात करते हुए ओपी राजभर ने भी इन खबरों को निराधार बताया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

ओपी राजभर से जब अमित शाह से मुलाकात की खबरों को लेकर सवाल किया गया तो वह बोले- न मुलाकात हुई, न बात हुई, हम समाजवादी पार्टी के साथ थे और आगे भी रहेंगे। भाजपा के साथ गठबंधन का कोई इरादा ही नहीं है।

Azadi-Ka-Amrit-Mahotsava

गाजीपुर के जहूराबाद से नवनिर्वाचित विधायक ओम प्रकाश राजभर ने अमित शाह या फिर किसी भी भारतीय जनता पार्टी के नेता के साथ हाल में ही मुलाकात की खबरों का खंडन किया है। राजभर ने कहा कि अब तो हमारा तथा भाजपा का रास्ता अलग है। गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की फोटो वायरल होने पर उन्होंने कहा कि यह तो भाजपा का खेल है। पुरानी फोटो ही वायरल करा दी है। राजभर ने कहा कि हम तो अब अखिलेश यादव के साथ हैं और आगे भी रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम तो समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर 2024 का लोकसभा का भी चुनाव लड़ेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

राजभर ने कहा कि मैं तो अखिलेश यादव के साथ हूं और 25 मार्च को लखनऊ में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भी मैं मंच पर नहीं रहूंगा। हम तो सपा के साथ मिलकर 2024 का चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हमने गाजीपुर के जहूराबाद में 28 मार्च को एक कार्यक्रम रखा है। इस कार्यक्रम के मंच पर हमारे साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी रहेंगे।

उन्होंने कहा कि मैं तो सभी लोगों को बताना चाहता हूं कि राजभर समाज अब भाजपा के साथ नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी के साथ है। अमित शाह से मिलने की खबर झूठी है। उनके साथ जो फोटो वायरल हो रही वो पुरानी है। मेरी हाल में तो धर्मेन्द्र प्रधान तथा सुनील बंसल से भी मुलाकात नहीं हुई है। अमित शाह से तो विधानसभा चुनाव से बहुत पहले मिला था।

मुलाकात की तस्वीरों पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हमारी तो बहुत सी तस्वीरें अमित शाह के साथ हैं। पचासों फोटो मीडिया के पास होंगी। कहीं भी लगाकर वे लोग फिट कर देते हैं। राजभर ने कहा कि हम सपा के साथ हैं और रहेंगे।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!