कनाडा में 5 भारतीय छात्रों की भीषण सड़क हादसे में मौत

सांकेतिक तस्वीर (पिक्साबे)

The Hindi Post

टोरंटो | कनाडा के ओंटारियो प्रांत में सड़क दुर्घटना में पांच भारतीय छात्रों की मौत हो गई है। कनाडा पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

रिपोर्ट के अनुसार, ओन्टारियो में क्विंटे वेस्ट सिटी में हाईवे 401 पर शनिवार को एक वैन और ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गई।

ओंटारियो प्रांतीय पुलिस (ओपीपी) के मुताबिक, मृतकों की पहचान उम्र 21 वर्षीय जसपिंदर सिंह, 22 वर्षीय करनपाल सिंह, 23 वर्षीय मोहित चौहान, 23 वर्षीय पवन कुमार और 24 वर्षीय हरप्रीत सिंह के रूप में की है।

उन्हें घटनास्थल पर मृत घोषित कर दिया गया।

गंभीर रूप से घायल दो छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पीड़ित मॉन्ट्रियल और ग्रेटर टोरंटो एरिया (जीटीए) के कॉलेजों के छात्र थे।

ओपीपी कांस्टेबल मैगी पिकेट ने कहा, “यह एक त्रासदी है। कोई भी सेवा के लिए उस कॉल का जवाब नहीं देना चाहता, लेकिन हम वहां पहुंचकर काम कर रहे हैं।”

वर्तमान में कनाडा के कॉलेजों में 200,000 से अधिक भारतीय छात्र पढ़ रहे हैं।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!