मशहूर उद्योगपति राहुल बजाज का हुआ निधन, लंबे समय से थे बीमार
मशहूर उद्योगपति राहुल बजाज का शनिवार (12 फरवरी) को पुणे में निधन हो गया. वह 83 वर्ष के थे. राहुल बजाज, बजाज ग्रुप के पूर्व चेयरमैन थे. उन्होंने बजाज मोटर्स की स्थापना की थी.
राहुल बजाज लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे.
राहुल बजाज का जन्म 1938 में कोलकाता में हुआ था और उन्होंने शनिवार को अपराह्न् ढाई बजे के करीब अंतिम सांसें लीं.
उन्होंने 1965 में बजाज समूह की कमान संभाली थी और उन्हीं के नेतृत्व में बजाज समूह ने तेज उड़ान भरी.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करके राहुल बजाज को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, “यशस्वी उद्योजक, समाजसेवी और बजाज के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज जी को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। पद्म भूषण से सम्मानित राहुल जी से मेरे अनेक वर्षों से व्यक्तिगत संबंध रहे हैं”
यशस्वी उद्योजक, समाजसेवी और बजाज के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज जी को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। पद्म भूषण से सम्मानित राहुल जी से मेरे अनेक वर्षों से व्यक्तिगत संबंध रहे हैं।
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) February 12, 2022
साल 2001 में राहुल बजाज को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. राहुल बजाज की देश में सफल उद्योगपतियों के रूप में पहचान होती थी. बजाज मोटर्स का दोपहिया और तिपहिया वाहनों में अग्रणी स्थान है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट: आईएएनएस)