इटली से भारत आई चार्टर्ड फ्लाइट के 125 यात्री कोरोना पॉजिटिव

सांकेतिक फोटो

The Hindi Post

इटली से भारत आई चार्टर्ड फ्लाइट में 100 से ज़्यादा यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। यह फ्लाइट पंजाब के अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी थी। सभी लोगों को अमृतसर में क्वारंटाइन किया गया है।

न्यूज़ एजेंसी ANI ने रिपोर्ट किया कि एक  इंटरनेशनल चार्टर्ड फ्लाइट के 125 यात्रियों की कोविड परीक्षण रिपोर्ट सकारात्मक आई है। यह फ्लाइट अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी।

आजतक (डॉट इन) पर भी रिपोर्ट प्रकशित हुई है जिसमे कहा गया कि इटली-अमृतसर फ्लाइट में 100 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इस फ्लाइट में कुल 182 यात्री थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रिपोर्ट्स के अनुसार, इन यात्रियों की कोरोना जांच अमृतसर एयरपोर्ट पर हुई। नतीजे चौकाने वाले थे क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में यात्री कोरोना पॉजिटिव है।

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 90,928 मामले सामने आए। यह पिछले दिन के 58,097 मामलों की तुलना में काफी अधिक है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि बीते 24 घंटे में कुल 325 मौतें दर्ज की गई है। देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,82,876 हो गई है। इस बीच, सक्रिय मामलों की संख्या 2,85,401 हो गई है जो देश के कुल संक्रमित मामलों का 0.81 प्रतिशत है।

विज्ञापन
विज्ञापन
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!