बुमराह संजना के संग परिणय सूत्र में बंधे

यह इमेज जसप्रीत बुमराह द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा की गई

The Hindi Post

पणजी | भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सोमवार को टीवी एंकर संजना गणेशन के साथ परिणय सूत्र में बंध गए। 27 वर्षीय बुमराह ने गोवा में संजना के साथ शादी की, जिसमें सीमित संख्या में लोग शामिल हुए।

बुमराह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शादी की तस्वीरें पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “प्यार के साथ हमने एक साथ नई यात्रा की शुरुआत की है। हम दोनों के लिए आज का दिन काफी अहम है। हम अपनी शादी की खबर और अपनी खुशी साझा करने पर काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं।”

बुमराह के एक करीबी सदस्य ने कहा, “बुमराह की शादी समारोह में करीब 50 लोग मौजूद थे, जिसमें दोनों तरफ के परिवार के सदस्य और रिश्तेदार शामिल थे।”

बुमराह की शादी में कोरोना वायरस के कारण सीमित संख्या में लोगों के शामिल होने की वजह से भारतीय क्रिकेटर मौजूद नहीं थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

बुमराह ने निजी कारणों के चलते इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से हटने के लिए बीसीसीआई से इजाजत मांगी थी, जिसे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया था। इसके अलावा वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टी20 में भी नहीं खेले थे और उनका आगे के मैचों में भी खेलना तय नहीं है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी नवविवाहित जोड़े को बधाई दी। बीसीसीआई ने ट्वीट कर कहा, “नए सफर के लिए आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई।”

इसके अलावा, टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और हाíदक पांड्या ने भी बुमराह को उनके वैवाहिक जीवन पर उन्हें बधाई दी है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!