बसपा, कांग्रेस ने तेल के बढ़ते दामों पर दिया सस्पेंशन नोटिस
नई दिल्ली | तेल कीमतों की बढ़ोतरी पर चर्चा करने की विपक्ष की मांग के चलते राज्यसभा की कार्रवाई स्थगित होने के एक दिन बाद बहुजन समाज पार्टी के सांसद सतीश चंद्र मिश्रा और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को फिर से इसी मुद्दे पर सस्पेंशन नोटिस दिया है।
बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन सोमवार को विपक्ष द्वारा हंगामा करने के बाद सदन स्थगित कर दिया गया था। विपक्ष बार-बार तेल की बढ़ती कीमतों पर चर्चा करने की मांग कर रहा था, जिसे सभापति ने खारिज कर दिया था। राज्यसभा के अध्यक्ष एम.वेंकैया नायडू ने नियम 267 के तहत खड़गे के नोटिस ऑफ सस्पेंशन को खारिज कर दिया।
वहीं खड़गे ने कहा, “देश के कुछ हिस्सों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है और सरकार ने विभिन्न प्रकार के टैक्स लगाकर पिछले 6 सालों में 20 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। लिहाजा इस पर चर्चा करना बहुत जरूरी है।”
हालांकि, अध्यक्ष ने सोमवार को इस नोटिस को अनुमति नहीं दी और कहा कि यह नियमों के खिलाफ है। इसके बाद कांग्रेस सांसदों ने लगातार नारेबाजी की, जिसके चलते सदन को स्थगित कर दिया गया।
-आईएएनएस