निया शर्मा ने पोस्ट की हॉट तस्वीर

𝗣𝗶𝗰 𝗖𝗿𝗲𝗱𝗶𝘁:𝗜𝗔𝗡𝗦

The Hindi Post

मुंबई | टेलीविजन अभिनेत्री निया शर्मा ने अपने नए इंस्टाग्राम पोस्ट में बेहद हॉट अंदाज में दिखाई दे रही हैं, अभिनेत्री ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक बूमरैंग वीडियो शेयर की, जिसमें वह वह सफेद सफेद तौलिए में लिपटी सोफे पर बैठी दिखाई दे रही हैं। उन्होंने इस क्लिप में बेहद ही खुबसूरत पोज दिया है, जिससे उनके फैंस खासा प्रभावित हो रहे हैं।

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, “ओनली व्हेन वी आर ऑलमोस्ट मिस्ड अवर फ्लाइट।”


View this post on Instagram

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

निया ने धारावाहिक ‘काली’ के साथ टीवी जगत में कदम रखा था, मगर ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ से वह पहचान बनाने में कामयाब हुईं। उन्हें थ्रिलर शो ‘नागिन’ के चौथे सीजन में भी देखा गया।
उन्होंने ‘जमाई राजा’ और ‘इश्क में मरजावां’ जैसे धारावाहिक में भी काम किया है।

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!