कानपुर में मिले 4 नरमुंड, पुलिस ने जांच शुरू की
कानपुर | उत्तर प्रदेश के पनकी थाना क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी में सोमवार एक प्लाट में चार नरमुंड मिलने से हड़कंप मच गया। एसपी (वेस्ट) अनिल कुमार ने बताया कि कानपुर के पनकी में कांशीराम कालोनी में चार नरमुंड मिले हैं, जो काफी पुराने हैं। ये वयस्कों के हैं, बच्चों के नहीं हैं। कहीं से लाकर यहां डाले गए हैं। मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच कराई गई है। आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने नरमुंडों को कब्जे में ले लिया है।
#kanpurnagarpolice के पनकी थानाक्षेत्र में नरकंकाल खोपड़ी मिलने तथा कार्यवाही करने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक, पश्चिम द्वारा दी गयी बाइट। @Uppolice @adgzonekanpur @igrangekanpur pic.twitter.com/xtUYhLiWKr
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) December 7, 2020
स्थानीय लोंनों लोगों ने एक प्लाट में नरमुंड पड़े देखे। सभी पर सिंदूर और कालिख लगी थी। पुलिस के पहुंचने से पहले एक नरमुंड कुत्ता उठा ले गया। पुलिस ने चारों नरमुंडों कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजे हैं। पुलिस नरमुंड के कंकाल पुराने बता रही है और तंत्र-मंत्र के लिए इस्तेमाल किए जाने की आशंका जता रही है।
आईएएनएस