देश की जीडीपी चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 7.5 फीसदी घटी

प्रतीकात्मक फोटो

The Hindi Post

नई दिल्ली| देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में 7.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। कोरोना काल में देश की जीडीपी में लगातार दूसरी तिमाही में गिरावट दर्ज की गई है। पहली तिमाही में जीडीपी में 23.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी।

केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के तहत आने वाले राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, स्थिर कीमत (2011-12) पर आधारित जीडीपी चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 33.14 लाख करोड़ रुपये दर्ज की गई, जबकि पिछले साल दूसरी तिमाही में जीडीपी 35.84 लाख करोड़ रुपये थी। इस प्रकार, पिछले साल के मुकाबले इस साल दूसरी तिमाही में जीडीपी में 7.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जबकि पिछले साल दूसरी तिमाही में जीडीपी विकास दर 4.4 फीसदी थी।

बात अगर, मौजूदा कीमत पर जीडीपी की करें तो चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी 47.22 लाख करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में 49.21 लाख करोड़ रुपये थी। इस प्रकार, मौजूदा कीमत पर देशी जीडीपी में दूसरी तिमाही में पिछले साल के मुकाबले 4 फीसदी की गिरावट रही, जबकि पिछले साल जीडीपी वृद्धि दर 5.9 फीसदी दर्ज की गई थी।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!