उत्तर प्रदेश के कानपुर में बच्ची का शव मिला, कटे हुए थे कई अंग

The Hindi Post

कानपुर | उत्तर प्रदेश में कानपुर के एक गांव में भयावह घटना सामने आई है, यहां 6 साल की बच्ची की कटी हुई लाश मिली है। बच्ची के कई महत्वपूर्ण अंग समेत उंगलियां भी गायब हैं। पुलिस को किसी जानवर द्वारा हमला किए जाने की आशंका है। खबरों के मुताबिक, शनिवार की रात को घाटमपुर के भाद्रस गांव में यह लड़की पटाखे खरीदने के लिए अपने घर से निकली थी। जब वह देर रात तक नहीं लौटी तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। बाद में उसका शव रविवार को काली मंदिर के पास झाड़ियों में मिला।

लड़की के पिता करण संखवार ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को जादू-टोने के लिए मारा गया है, उसके दोनों फेफड़े गायब हैं।

“यह घटना शनिवार रात की है | पुलिस को सुचना मिली थी की एक बच्ची जिसकी उम्र 6 साल है घर से कही चली गई है | इसी  सुचना पर गाँववालो और बच्ची के घरवालों के साथ ढूढ़ने का काफी प्रायस किया गया लेकिन वो नहीं मिली | सुबह फिर सूचना मिली पुलिस को कि उस बच्ची कि बॉडी खेत के पास पड़ी है | उसी के बाद पुलिस फिर से मौके पर पहुंची | बच्ची की बॉडी को पोस्टमॉर्टम एग्जामिनेशन के लिए भेजा गया है | घरवालों ने जितने भी लोगो पर शक जताया है उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है | फॉरेंसिक टीम मौके पर है और सारे साक्ष्य इक्कठा किये जा रहे है | इस घटना के खुलासे के लिए हमारी कई टीम्स लगी हुई है | हम इस घटना के सभी पहलुओ की जाँच कर रहे है |”, एसएसपी, कानपुर नगर, डॉ प्रतिन्दर सिंह ने मीडिया से अपनी बाइट में कहा |

पुलिस ने कहा है कि हो सकता है कि लड़की को किसी जंगली जानवर ने मार डाला हो। एसपी (ग्रामीण) बृजेश श्रीवास्तव ने कहा, “बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है और अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।”

हत्या को लेकर पैदा हुई नाराजगी को देखते हुए गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!