जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की गोलीबारी में 2 सैनिक शहीद

रिप्रेजेन्टेटिव इमेज (आईएएनएस)

The Hindi Post

श्रीनगर | उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी में दो सैनिक शहीद हो गए और चार घायल हो गए। यह जानकारी सेना ने दी।

सेना ने कहा, “पाकिस्तान ने आज सुबह कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर मोर्टार और अन्य हथियारों से गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। दो सैनिक बुरी तरह से घायल होने के कारण शहीद हो गए। चार सैनिक घायल हुए, जिन्हें स्थानांतरित किया गया है। कड़ी जवाबी कार्रवाई की जा रही है।”

इससे पहले, बुधवार रात को पुंछ में नियंत्रण रेखा के किनारे कृष्णाघाटी क्षेत्र में पाकिस्तान द्वारा किए गए संघर्षविराम उल्लंघन में एक सैनिक शहीद हो गया था। उसकी पहचान लांस नायक करनैल सिंह के रूप में की गई है।

कश्मीर घाटी के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास जम्मू में राजौरी और पुंछ जिलों में पीर पंचाल के दक्षिण में संघर्ष विराम उल्लंघन में तेजी आई है, जहां पाकिस्तान आए दिन नागरिकों को निशाना बनाते हुए लंबी रेंज वाली मोर्टार दागते रहता है।

सेना का कहना है कि वह एलओसी के किनारे पाकिस्तान की आक्रामकता के सभी हमलों का जवाब दे रही है।

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!