एक्ट्रेस मलाइका अरोरा ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की, इंस्टाग्राम पर लिखा “मैं असिम्प्टोमैटिक हूं और सभी आवश्यक प्रोटोकॉल्स का पालन कर रही हूं..”

फाइल फोटो/इंस्टाग्राम

The Hindi Post

एक्ट्रेस मलाइका अरोरा भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इस बात की पुष्टि उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया के जरिये की। एक दिन पहले अर्जुन कपूर ने भी खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी थी।

“मैं आज कोरोना पॉजिटिव टेस्ट हुई हूं पर मैं आपको बताना चाहती हूं कि मैं ठीक हूँ। मैं असिम्प्टोमैटिक हूं और सभी आवश्यक प्रोटोकॉल्स का पालन कर रही हूं और मेरे डॉक्टर और अधिकारियों के निर्देशानुसार घर ही क्वारैंटाइन रहूंगी। मैं आप सभी से शांत और सुरक्षित रहने का अनुरोध करती हूं। आप सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद। बहुत प्यार, मलाइका अरोड़ा।”

https://www.instagram.com/p/CE0wWvgho51/

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने रविवार को खुलासा किया है वह कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। अभिनेता अभी ‘होम क्वारंटीन’ में हैं।

उन्होंने ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, “ये मेरी जिम्मेदारी है कि मैं आप सभी को सूचित करूं कि मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं अभी ठीक महसूस कर रहा हूं और मेरे शरीर में कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। मैंने डॉक्टरों और प्रशासन की सलाह पर खुद को आइसोलेट कर लिया है और मैं होम क्वारंटीन में रहूंगा।

https://www.instagram.com/p/CEydxJNp3mB/

अर्जुन ने लिखा, “मैं आप सभी का आपके सपोर्ट के लिए पहले ही शुक्रिया अदा करता हूं। मैं आप सभी को अपने सेहत की जानकारी देता रहूंगा। ऐसा वक्त पहले कभी नहीं आया था, असामान्य समय है। मुझे विश्वास है कि पूरी मानवता इस वायरस से लड़कर जंग जीतेगी।”


The Hindi Post
error: Content is protected !!