अब मलाइका अरोड़ा हुईं कोरोना पॉजिटिव
मुंबई | अभिनेता अर्जुन कपूर ने रविवार सुबह खुद के कारोना पॉजिटिव होने की घोषणा की ही थी कि चंद घंटों बाद उनकी अच्छी दोस्त मलाइका अरोड़ा के भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि वह इस समय होम क्वारंटीन हैं। एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा, “हां, मलाइका कोरोना जांच में पॉजिटिव पाई गई हैं। उनमें अभी कोई लक्षण नहीं है, फिर भी वह होम क्वारंटीन हो गई हैं।”
https://www.instagram.com/p/CEydxJNp3mB/
आईएएनएस