विकास दुबे की कार पलटने के बाद ट्रेंड हुए रोहित शेट्टी
मुंबई: कानपुर के गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के एनकाउंटर की खबर आने के बाद से फिल्मकार रोहित शेट्टी इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहे हैं। शुक्रवार की सुबह तेज बारिश होने के चलते विकास दुबे को ले जा रही कार के पलटने के बाद शुरू हुई मुठभेड़ की प्रक्रिया में पुलिस ने विकास दुबे को मार गिराया और इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर रोहित शेट्टी का नाम ट्रेंड करने लगा।
रोहित शेट्टी बॉलीवुड के एक ऐसे निर्देशक हैं, जो एक्शन फिल्मों का निर्माण करने के लिए जाने जाते हैं। रोहित की फिल्मों में उड़ती हुई कारें, उनका पलटना, विस्फोट हो जाना ये सब बहुत आम है। ‘गोलमाल’ फ्रेंचाइजी, ‘सिंघम’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘दिलवाले’ और ‘सिंबा’ में इस तरह के ²श्य देखे जा सकते हैं। ऐसे में विकास दुबे की कार पलटने के वाकये को यूजर्स रोहित शेट्टी की फिल्म की स्क्रिप्ट से जोड़कर देख रहे हैं।
एक यूजर ने उनकी एक तस्वीर के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, “जब रोहित शेट्टी ने सुना कि फेक एनकाउंटर और गाड़ी पलट गई। हैशटैगफेकएनकाउंटर।”
When Rohit Shetty heard “fake encounter aur gaadi palat gayi”#FakeEncounter pic.twitter.com/qYWXY5JONX
— Harshit Joshi (@joshiiharshit) July 10, 2020
एक ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “रोहित शेट्टी उनकी फिल्म की स्क्रिप्ट चुराने के लिए यूपी पुलिस पर कॉपीराइट का दावा करेंगे।”
Does U.P. Police brought rights from Rohit Shetty to recreate the scene?
— Panchal Parth Navin (@Dactoristic) July 10, 2020
एक ने लिखा, “रोहित शेट्टी खुश हैं कि उन्हें अपनी नई फिल्म की पटकथा के लिए पैसे नहीं देने पड़ेंगे। समय और पैसे दोनों की बचत।”
–आईएएनएस