सलमान खान ने वाजिद के निधन पर कहा, ‘हमेशा याद आओगे’

The Hindi Post

मुंबई | बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने सोशल मीडिया पर दो भाईयो की जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद खान के निधन पर शोक व्यक्त किया। सलमान ने ट्वीट किया, “वाजिद आपको हमेशा प्यार सम्मान दिया जाएगा, आप एक व्यक्ति के तौर पर अपनी प्रतिभा के लिए याद किए जाओगे, ढेर सारा प्यार और आपकी सुंदर आत्मा को शांति मिले।”

म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान ने सोमवार तड़के दिल का दौरा पड़ने के कारण दम तोड़ दिया। 42 वर्षीय गायक-संगीतकार को दिल और किडनी संबंधी बीमारियों के साथ ही कथित तौर पर कोविड-19 से संक्रमित थे।

साजिद-वाजिद का सलमान खान के साथ गहरा और खास रिश्ता रहा है, साथ ही वे दोनों अभिनेता के करीबी दोस्त भी थे। सलमान ने ही उन्हें अपने होम प्रोडक्शन ‘प्यार किया तो डरना क्या’ से बॉलीवुड में साल 1998 में ब्रेक दिया था। उस फिल्म में साजिद-वाजिद ने ‘तेरी जवानी बड़ी मस्त-मस्त है’ को कंपोज किया था।

इस जोड़ी ने सलमान खान की तीनों ‘दबंग’ फिल्मों में कई गानों को कंपोज्ड किया।

‘दबंग’ सीरीज की हीरोइन सोनाक्षी सिन्हा ने भी दुख व्यक्त करने के लिए ट्वीट किया।

उन्होंने ट्वीट में लिखा, “रेस्ट इन पीस वाजिद भाई! आपने हमें बहुत जल्द छोड़ दिया .. हमेशा याद रहेगा कि आप मुझे किस तरह अपना लकी चार्म कहते थे .. परिवार के प्रति गहरी संवेदना!”

साजिद-वाजिद ने हाल ही में सलमान के लिए लॉकडाउन के दौरान कुछ गैर-फिल्मी गीतों को कंपोज्ड किया था, जिनमें से एक ‘प्यार करोना’ भी था। अप्रैल में रिलीज किए गए इस गाने को सलमान ने गाया था।

एक गायक के तौर पर वाजिद ने सलमान की कई हिट फिल्में रिकॉर्ड कीं, जिनमें ‘डू यू वाना पार्टनर’ और ‘सोनी दे नखरे’ (पार्टनर), ‘हुड़ हुड़ दबंग’ (‘दबंग’), ‘तुझे अक्सा बीच'(‘ गॉड तुस्सी ग्रेट हो’), ‘जलवा’ (वांटेड), और ‘पांडेयजी सीटी’ और ‘फेविकोल से’ (दबंग 2) शामिल हैं।

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!