यूपी में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या, पहले बाइक में टक्कर मार कर गिराया फिर मारी गोलियां…

यूपी के सीतापुर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई है. इससे सीतापुर में सनसनी फैल गई है. हत्या क्यों की गई और किसने की इस बारे में अभी जानकारी स्पष्ट नहीं है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, स्थानीय पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. यह घटना इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में हुई जहां बाइक सवार बदमाशों ने पहले राघवेंद्र की बाइक में टक्कर मारी और फिर उनके गिरने के बाद उनको तीन गोलियां मार दी.
एसीपी (दक्षिण) प्रवीण रंजन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया, “दोपहर करीब 3.15 बजे हमें आरटीआई कार्यकर्ता और पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या की सूचना मिली. नेशनल हाईवे पर सीतापुर की साइड में हेमपुर ब्रिज के ऊपर दैनिक जागरण के स्थानीय पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई जिनकी उम्र 35 वर्ष थी कि हत्या की सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. राघवेंद्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. परिवारजनों से बात की जा रही है. उनसे तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.”
पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि पुलिस की चार टीमें जांच कर रही है. पुलिस टीमें सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. उन्होंने कहा कि हत्या क्यों की गई इसकी जांच की जा रही है.
पत्रकार की हत्या से इलाके में आक्रोश और दहशत का माहौल है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क