खंबे से टकराई ट्रेन….. घबराकर डिब्बों से बाहर निकले यात्री …. VIDEO आया सामने

Photo: IANS

The Hindi Post

ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसा हुआ है. यह दुर्घटना सोरो पुलिस स्टेशन के करीब शनिवार शाम को हुई. न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन पटरी से उतरकर खंभे से टकरा गई. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

दक्षिण पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, “हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है. सोरो रेलवे स्टेशन के पास सबिरा में यह घटना इसलिए हुई क्योंकि वहां पर ट्रैक बिछाने का काम चल रहा था. खंभे से ट्रेन की टक्कर के बाद ट्रेन की बैटरी गिर गई. वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.”

इस दुर्घटना का असर यह हुआ कि ट्रेन अचानक से रुकने गई. इससे यात्री घबरा गए और डिब्बों से बाहर निकल आए. मौके पर भारी तादात में भीड़ जमा हो गई. रेलवे की तरफ से जल्द ही ट्रेन को ठीक कर रवाना करने की तैयारी की जा रही है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!