अमेरिका : एक और विमान दुर्घटनाग्रस्त, कई घरों में लगी आग, डरा देने वाले वीडियो आए सामने
वाशिंगटन | अमेरिका अभी वाशिंगटन डीसी में हुई विमान दुर्घटना से उबर ही रहा था कि शुक्रवार शाम को एक और विमान दुर्घटना हो गई. इस बार पेंसिल्वेनिया राज्य के फिलाडेल्फिया में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इससे कई घरों में आग लग गई.
स्थानीय समाचार रिपोर्टों के अनुसार, यह एक मेडिकल फ्लाइट (मेडिकल विमान) थी और इसमें छह लोग सवार थे.
सीबीएस न्यूज ने रिपोर्ट किया कि न्यू रूजवेल्ट बुलेवार्ड और कॉटमैन एवेन्यू में कई घरों में आग लग गई है.
Ring doorbell camera video of the Plane crash in Philadelphia near Roosevelt Mall at Cottman and the Boulevard in Northeast Philadelphia. The crash ignited a massive explosion, setting several homes on fire.
That plane appears to be on fire 🔥 before impact! pic.twitter.com/Ig4EWoLRMZ
— Fredrick Van Hook (@F_VANHOOK) February 1, 2025
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि यह हादसा रूजवेल्ट मॉल के पास हुआ. इस शॉपिंग सेंटर के चारों ओर घर हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान कैल्वर्ट स्ट्रीट के 7,200 ब्लॉक के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ. यह एक आवासीय इलाका है. दुर्घटना शाम लगभग 6 बजे के करीब हुई.
Another plane crash just now in Philadelphia; we can’t rush to judgment until we know if the pilot is black or white.pic.twitter.com/7zSG1n0rn1
— Alex Cole (@acnewsitics) January 31, 2025
अब इस दुर्घटना की जांच की बात कही जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान के क्रैश होने के बाद उसका मलबा कुछ घरों पर गिरा और उनमें आग लग गई. साथ ही कुछ कारें भी आग की चपेट में आ गई.