कांग्रेस सांसद पर लाठी-डंडों से हमला, सांसद जी का सिर फूटा, गार्ड और ड्राइवर भी घायल, VIDEO

Photo: IANS

The Hindi Post

सासाराम | बिहार के सासाराम से लोकसभा सांसद मनोज कुमार को गुरुवार को एक विवाद सुलझाना महंगा पड़ गया. स्थानीय लोगों ने मनोज कुमार और उनके समर्थकों पर हमला कर दिया जिससे कई लोग घायल हो गए. सांसद भी इस हमले में घायल हो गए.

पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि यह जमीन विवाद से जुड़ा मामला है.

जानकारी के मुताबिक, कुदरा थाना क्षेत्र के नाथोपुर स्थित एक निजी स्कूल का संचालन कांग्रेस सांसद मनोज कुमार राम के भाई करते हैं. स्कूल के पास स्थित किसी जमीन को लेकर ग्रामीणों के साथ उनके भाई का विवाद चल रहा है. उसी विवाद को सुलझाने के लिए गुरुवार को कांग्रेस सांसद कुदरा पहुंचे थे. इसी दौरान ग्रामीणों ने हमला बोल दिया.

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.

मोहनिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया, “नाथोपुर में सांसद के भाई एक स्कूल का संचालन करते हैं. स्थानीय लोगों से उनका कोई विवाद चल रहा था. इस बीच, सांसद लोगों को समझाने और विवाद सुलझाने नाथोपुर पहुंचे. इस दौरान, दोनों गुटों में झड़प ओर फिर मारपीट हो गई. इस घटना में छह-सात लोग घायल हुए हैं. सांसद के एक गार्ड और निजी सहायक भी घायल हैं. घटना में संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है.”

इस घटना में सांसद भी घायल हुए हैं. चिकित्सक मनोज प्रभाकर ने बताया कि सांसद के सिर में भी चोट लगी है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

पुलिस के मुताबिक, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

IANS

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!