“हमने पूरे कैबिनेट के साथ गंगा में डुबकी लगाई क्या केजरीवाल……. ?”, दिल्ली में बोले योगी आदित्यनाथ
नई दिल्ली | यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. दिल्ली में प्रचार के दौरान योगी आदित्यनाथ ने यमुना की सफाई समेत कई मुद्दों पर केजरीवाल को घेरा.
केजरीवाल सरकार के कामकाज की तुलना अपनी सरकार (यूपी सरकार) के कामकाज से करते हुए उन्होंने कहा, “मेरी पूरी कैबिनेट ने महाकुंभ नगर में गंगा में डुबकी लगाई थी क्या केजरीवाल यहां यमुना में डुबकी लगाने की हिम्मत कर सकते हैं?”
योगी ने कहा, “नमामि गंगे परियोजना के बाद मां गंगा की अवरिल निर्मल धारा का दर्शन देश और दुनिया कर रही है. संगम में स्नान कर रही है. कल आपने देखा होगा उत्तर प्रदेश के 54 मंत्री मेरे साथ प्रयागराज में डुबकी लगाए थे. पुण्य का भागीदार बने. हम सब सौभाग्यशाली हैं कि देश और दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं के सेवा का अवसर हमें मिला. अगर एक मुख्यमंत्री के रूप में मैं और मेरे मंत्री संगम में स्नान कर सकते हैं तो मैं पूछना चाहता हूं आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल से क्या यमुना जी में वह अपने मंत्रियों के साथ स्नान कर सकते हैं. यदि उनमें नैतिक साहस है तो उन्हें जवाब देना चाहिए.”