भाजपा विधायक पर फेंका गया अंडा, मची अफरातफरी, VIDEO आया सामने

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

बेंगलुरू | कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बुधवार को भाजपा विधायक एन. मुनिरत्ना नायडू पर अंडे से हमला किया गया था. अंडा उनके सिर से टकराया था. मौके पर अफरातफरी मच गई थी. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

पुलिस ने बुधवार को ही तीन लोगों को हिरासत में ले लिया था. अब इस मामले में बीजेपी विधायक की ओर से FIR दर्ज कराई गई है. अपनी शिकायत में भाजपा विधायक ने कहा है कि यह उनकी हत्या करने की साजिश थी.

बता दे कि इस घटना के बाद भाजपा विधायक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि उन पर हमला करने के लिए इस्तेमाल किए गए अंडों में एसिड और हानिकारक रासायनिक पदार्थ भरा हुआ था.

बुधवार को ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्होंने कहा था कि पुलिस विभाग कठपुतली की तरह काम कर रहा है और वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बारे में विस्तार से बात करेंगे.

इस घटना पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता हनुमंतरायप्पा ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “विधायक मुनिरत्ना किसी भी हद तक जा सकते हैं. उन पर रेप का आरोप है. साथ ही उप पर हनी ट्रैप के जरिए अपने विरोधियों को एचआईवी संक्रमित करने की कोशिश करने का भी आरोप है. मामले को भटकाने के लिए उन्होंने यह नाटक किया.”

Reported By: IANS, Written By: Hindi Post Web Desk

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!