हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम में ली अंतिम सांस

Story By IANS

ओमप्रकाश चौटाला की फाइल फोटो (आईएएनएस)

The Hindi Post

गुरुग्राम | हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के चीफ ओमप्रकाश चौटाला का शुक्रवार को निधन हो गया. 89 वर्ष की उम्र में उन्होंने अपने आवास पर अंतिम सांस ली. चौटाला बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे.

ओमप्रकाश चौटाला ने प्रदेश की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. चौटाला की पहचान एक कद्दावर नेता के रूप में रही है. उनकी गिनती हरियाणा के प्रभावशाली नेताओं में होती है. वह 2022 में 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने को लेकर भी काफी चर्चा में रहे थे.

मिल रही जानकारी के अनुसार, ओपी चौटाला का पार्थिव शरीर सिरसा स्थित उनके पैतृक गांव लाया जाएगा और लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. इसके बाद गांव में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

चौटाला के निधन पर केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री, इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला के निधन का दुखद समाचार मिला. प्रदेश के विकास में उनके अहम योगदान को सदैव याद किया जाएगा. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. ओम शांति!”

ओपी चौटाला भारत के पूर्व डिप्टी पीएम देवीलाल के सबसे बड़े बेटे थे. वह पांच बार हरियाणा के सीएम रह चुके हैं. साल 1996 में हुए लोकसभा चुनाव के बाद उन्होंने अपनी पार्टी बनाई थी.

ओमप्रकाश चौटाला के दो बेटे हैं, अजय चौटाला और अभय चौटाला. इन दोनों के भी दो-दो बेटे हैं. अजय चौटाला के बेटों का नाम दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला है.

 

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!