“हत्या का प्रयास………”, राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी ने इन धाराओं में दी शिकायत
संसद में धक्का-मुक्की को लेकर अब राजनीति तेज है. राहुल गांधी पर बीजेपी ने अपने सांसदों को धक्का देने का आरोप लगाया है, जिसमें दो सांसद जख्मी हुए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं महिला सांसद ने भी राहुल गांधी पर आरोप लगाया है. इस धक्का कांड को लेकर बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ने संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी ने अपनी शिकायत में हत्या का प्रयास तक का आरोप राहुल गांधी पर लगाया गया है.
बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि इनको कानून के उल्लंघन की आदत है. उनकी धक्का-मुक्की में 2 सांसद गिरे और उनको चोट आई. हत्या के प्रयास की धाराओं में शिकायत दी है. बीएनएस की धारा 109 के तहत शिकायत दी गई है. घटना के बाद भी राहुल गांधी का आहंकार नहीं टूटा और वो बिना सांसदों से मिले निकल गए. राहुल गांधी अपने आप को कानून से ऊपर समझते हैं.
कांग्रेस द्वारा भी शिकायत दर्ज कराए जाने पर ठाकुर ने कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे. ये वही राहुल गांधी हैं जो अपनी ही सरकार में अपनी ही सरकार के ऑर्डिनेंस को फाड़ देते हैं. ये वही कांग्रेस है जिसने बाबा साहब आंबेडकर का बार-बार अपमान किया.
राहुल गांधी के खिलाफ BNS की इन धाराओं में दी गई शिकायत-
धारा 109: हत्या का प्रयास
धारा 115: स्वेच्छा से चोट पहुंचाना
धारा 117: स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना
धारा 121: सरकारी कर्मचारी को उसके कर्तव्य से विचलित करने के लिए चोट पहुंचाना
धारा 351: आपराधिक धमकी
धारा 125: दूसरों की सुरक्षा को खतरे में डालना