“मेरे सामने खरगे जी को गिराया गया ….. मुझे लगा उनकी टांग टूट गई… यह अमित शाह को …..” : बोली प्रियंका गांधी वाड्रा

Story By IANS
The Hindi Post

नई दिल्ली | संसद परिसर में हुए धक्का-मुक्की कांड को लेकर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह को बचाने के लिए साजिश हुई है.

इसके साथ ही उन्होंने भाजपा के सांसदों को चुनौती देते हुए कहा कि वह यहां खड़े होकर ‘जय भीम’ के नारे लगाकर दिखाएं.

दरअसल, संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा के दो सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को चोट लग गई. भाजपा ने दावा किया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के धक्का देने से दोनों सांसदों को चोट लग गई. हालांकि, कांग्रेस ने भाजपा को इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए भाजपा पर ही आरोप लगा दिया.

धक्का-मुक्की कांड पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, “राहुल गांधी बीआर अंबेडकर की फोटो लेकर शांति पूर्वक ‘जय भीम’ के नारे को बोलते हुए संसद में जा रहे थे. संसद में जाने से किसने रोका? हम इतने दिनों से साइड में प्रदर्शन कर रहे हैं, जो भी आ रहा है, जा रहा है, उसके लिए पूरा रास्ता है. इन्होंने पहली बार प्रदर्शन किया और सबको रोक दिया, धक्का-मुक्की और गुंडागर्दी की. अमित शाह को बचाने के लिए यह साजिश हुई है.”

उन्होंने कहा, ”मेरे सामने मल्लिकार्जुन खड़गे को जमीन पर गिराया गया. उसके बाद सीपीएम के सांसद को धक्का मारा, वो खड़गे जी के ऊपर गिरे. मुझे लगा उनकी टांग टूट गई होगी या कुछ और हुआ होगा. चेहरे से दिख रहा था कि उनको चोट लगी, फिर कहीं से उनके लिए कुर्सी ढूंढकर लाए. हम यहां पर रोज प्रदर्शन कर रहे हैं, आज तक कुछ नहीं हुआ है, यह सब साजिश है. इनसे हमने पूछा अगर आप अंबेडकर जी को चाहते हैं तो ‘जय भीम’ बोलें. इनके मुंह से ‘जय भीम’ का नारा क्यों नहीं निकल सकता? हम लोग अपने संविधान के लिए लड़ते रहे. मैं भाजपा सांसदों को चैलेंज करती हूं, यहां खड़े होकर ‘जय भीम’ बोलें.”

 

 

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!