प्ले स्कूल के मालिक ने लगाया टीचरों के वॉशरूम में हिडन कैमरा, पुलिस ने….
नोएडा | नोएडा पुलिस ने एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी एक प्ले स्कूल का मालिक है और उसने अपने प्ले स्कूल में टीचरों के बाथरूम में एक हिडन कैमरा लगा रखा था जिसकी शिकायत होने के बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. यह शख्स तब से ही फरार चल रहा था. फिलहाल पुलिस ने इसे अब गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना फेस 3 पर आईटी एक्ट में दर्ज एक मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले का आरोपी नवनिश सहाय कौशांबी (गाजियाबाद) का निवासी है. उसे नोएडा के सेक्टर 70 से गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उसने एक किराये की बिल्डिंग में एक प्ले स्कूल खोल रखा है. यह स्कूल इसने अप्रैल 2024 में प्रारंभ किया था. उसने एक कैमरा ऑनलाइन मंगवाया था. यह एक हिडन कैमरा था जिसमें किसी प्रकार की रिकॉर्डिंग नही होती थी लेकिन नवनीश लाइव फीड देख सकता था. उस कैमरे को इसने बल्ब के होल्डर में लगा दिया था. इसलिए उसकी जानकारी गार्ड व अन्य किसी को नहीं थी. यह कैमरा टीचर्स द्वारा इस्तेमाल होने वाले वॉशरूम में लगा था.
दरअसल एक टीचर को कैमरे के बारे में शक हुआ था. उन्होंने इसकी जांच पड़ताल की. इसके बाद उन्होंने पुलिस को अपनी शिकायत दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच शुरू की तो उन्हें बाथरूम से हिडन कैमरा मिल गया. पुलिस के आने के बाद से ही यह आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने इस आरोपी को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया था. आज पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा.
Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk