बड़ा हादसा: सोते समय घर में लगी आग, दो बच्चों समेत 6 लोगों की मौत, मचा कोहराम
कठुआ | जम्मू के कठुआ स्थित शिवानगर में बुधवार को एक दुखद हादसे में छह लोगों की जान चली गई. कठुआ के जीएमसी अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, घर में आग लग गई थी जिससे दम घुटने से सभी की मौत हो गई. मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं.
आग रात में लगभग 2:21 बजे के आसपास लगी. सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल विभाग के कर्मचारी पहुंचे और आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की.
कठुआ जीएमसी अस्पताल के डॉ. सुरिंदर अत्री ने कहा, “यह एक दुखद घटना है. यह आग रेंटेड हाउस में लगी. हमारी असिस्टेंट मैट्रन तीन चार महीने पहले रिटायर हुई थी. उनके पति, उनकी बेटी और दो बच्चों की मौत हुई है. ये सभी किराए के मकान में रहते थे. इसी मकान में यह घटना घटी है. कुल छह लोगों की मौत हुई है. कुछ अन्य लोग इस घटना में बाल-बाल बच गए”.
शुरुआती जांच में पता चला है कि स्टोव या चिराग से आग लगी थी. यह आग घर में फैल गई. घर में धुआं भर जाने के कारण दम घुटने से लोगों की मौतें हुई.
By: Hindi Post Web Desk
(Inputs: IANS)