कांग्रेस के इस दिग्गज नेता का लैपटॉप और मोबाइल हुआ हैक

प्रतीकात्मक फोटो

The Hindi Post

नई दिल्ली | Sam Pitroda’s Mobile Phone, Laptop Hacked – भारतीय ओवरसीज कांग्रेस (आईओसी) के अध्यक्ष सैम पित्रोदा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार पिछले कुछ हफ्तों में उनके लैपटॉप, मोबाइल और सर्वर को हैकरों ने कई बार हैक किया. इस दौरान हैकरों ने फिरौती में उनसे हजारों डॉलर की क्रिप्टो करेंसी की डिमांड की. सैम पित्रोदा की ओर से इस हैकिंग को लेकर शनिवार को एक मेल के जरिए यह जानकारी दी गई.

सैम पित्रोदा की मानें तो हैकरों ने उन्हें धमकी दी है कि अगर वह पैसे नहीं देते हैं तो उनकी छवि खराब कर दी जाएगी.

सैम पित्रोदा ने इस संबंध में बताया कि मैं आपको एक महत्वपूर्ण मुद्दे के बारे में सूचित करना चाहता हूं. मेरा लैपटॉप, स्मार्टफोन और सर्वर पिछले कुछ हफ्तों में बार-बार हैक किया गया. इससे मैं बुरी तरह प्रभावित हुआ हूं. उन्होंने बताया कि हैकरों ने क्रिप्टोकरेंसी में हजारों डॉलर की फिरौती मांगी है और धमकी दी है कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो वह उनकी छवि खराब कर देंगे.

सैम पित्रोदा ने आगे कहा कि हैकरों ने चेतावनी दी है कि यदि फिरौती की राशि नहीं दी जाती तो वह उनसे जुड़े लोगों से संपर्क करके उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्मों पर झूठी जानकारी फैलाएंगे. उन्होंने इस खतरे से बचने के लिए सभी लोगों से सतर्क रहने की अपील की और कहा कि कोई भी अनजान लिंक खोलने से बचें क्योंकि इसमें मैलवेयर हो सकता है और यह आपकी डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकता है.

उन्होंने आगे कहा कि मैं सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि यदि आपको मेरे नाम से कोई भी संदिग्ध ईमेल या मैसेज प्राप्त हो तो कृपया उसे न खोलें. साथ ही उसमें दिए गए लिंक पर क्लिक न करें और किसी भी अटैचमेंट को डाउनलोड न करें. बस उसे डिलीट कर दें क्योंकि इनमें मैलवेयर हो सकता है जो आपके फोन या लैपटॉप को प्रभावित कर सकता है.

सैम पित्रोदा फिलहाल शिकागो से बाहर हैं. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही वापस लौटकर अपने हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को अपडेट करेंगे और बेहतर सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं पुराने हार्डवेयर को बदलने और सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करने की योजना बना रहा हूं ताकि मेरी डिजिटल प्रेजेंस की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. इस स्थिति से उत्पन्न होने वाली किसी भी असुविधा या चिंता के लिए मैं माफी चाहता हूं और इसके समाधान के लिए पूरी तरह से प्रयासरत हूं.

Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!