एक और भीषण सड़क हादसा: शादी से लौट रहा था परिवार, पेड़ से टकराई कार, 6 की मौत, VIDEO

The Hindi Post

सड़क हादसों में लोगों की जान जाने का सिलसिला जारी है. अब ताजा खबर यूपी के पीलीभीत से है जहां एक कार के अनियंत्रित होने से 6 लोगों की मौत हो गई और 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

दुर्घटना गुरुवार देर रात हुई. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड का एक परिवार यूपी के पीलीभीत से वापस लौट रहा था. सभी लोग वलीमे में शामिल होने के लिए पीलीभीत आए थे. वापस लौटते समय यह दुखद हादसा हो गया.

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, हादसे का शिकार हुआ परिवार वलीमे से लौट रहा था. उनकी कार तेज रफ्तार में थी. इसलिए अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से जा टकराई. कार खाई में जा गिरी. टक्कर इतनी भयंकर थी कि पेड़ टूटकर कार पर आ गिरा. इससे मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई और 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, खटीमा जिले के जमौर गांव की हुस्ना बी का निकाह बुधवार को पीलीभीत के चंदोई गांव निवासी अनवर अहमद के साथ हुआ था. गुरुवार को वलीमे का आयोजन किया गया था जिसमें वधू पक्ष के लोग उत्तराखंड से शामिल होने आए थे. रात 10 बजे कार्यक्रम खत्म होने के बाद परिवार अर्टिगा कार से घर लौट रहा था. बताया जा रहा है कि कार जब न्यूरिया थाना क्षेत्र स्थित शाने गुल मैरिज हॉल के पास पहुंची तो वह अचानक अनियंत्रित हो गई.

दुर्घटना के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों के सहयोग से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. जो पेड़ कार के ऊपर गिर गया था उसे जेसीबी की मदद से हटाया गया.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!