गूगल मैप के सहारे आगे बढ़ रही कार जा गिरी नहर में, तीन लोग थे सवार, फिर ….
गूगल मैप का इस्तेमाल कर तीन दोस्त बरेली से पीलीभीत जा रहे थे. उनको लगा था कि गूगल मैप की मदद से वह अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंगे. पर उससे पहले ही हादसा हो गया. उनकी कार नहर में जा गिरी.
दरअसल, कोहरा था. इस कारण ठीक से नजर नहीं आ रहा था. इस बीच युवकों ने गूगल मैप का सहारा लिया. वे मैप के बताए रास्ते पर जा रहे थे. इज्जतनगर में कलापुर पुलिया के पास गूगल ने शॉर्टकट दिखाया तो उन लोगों ने कार नहर वाले रास्ते पर मोड़ दी.
कुछ दूर चलने के बाद ग्राम बरकापुर तिराहा की सड़क का कटान होने की वजह से कार नहर में पलट गई. शुक्र रहा कि तीनों बच गए. उनको चोट नहीं आई. फिर उन्होंने कार निकालने की कोशिश की पर नहीं निकाल पाए. उन्होंने डायल 112 की मदद ली. इसके बाद पुलिस क्रेन लेकर पहुंची और उन लोगों की कार बाहर निकलवाई.
इज्जतनगर इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि सोमवार रात करीब तीन बजे औरैया निवासी दिव्यांशु अपने दो दोस्तों के साथ कार से पीलीभीत जा रहे थे. कोहरा ज्यादा होने के कारण वे लोग गूगल मैप का इस्तेमाल कर रहे थे. इज्जतनगर में कलापुर पुलिया के पास गूगल ने शॉर्टकट दिखाया तो उन लोगों ने कार नहर वाले रास्ते पर मोड़ दी लेकिन कुछ दूर चलने के बाद ग्राम बरकापुर तिराहा की सड़क का कटान होने की वजह से कार नहर में पलट गई.
इस दुर्घटना में तीनों बाल-बाल बच गए. इसके बाद उन्होंने डायल 112 से मदद मांगी. डायल 112 ने मौके पर पहुंच कर युवकों की मदद की. कार को क्रेन की मदद से नहर से निकाला जा सका.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क