राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- “मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके SAFE से निकला है? जनता का पैसा लूटकर….”

The Hindi Post

बहुजन विकास अघाड़ी (बीवीए) ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर मंगलवार (19 नवंबर) को बड़ा आरोप लगाया. बहुजन विकास अघाड़ी का आरोप है कि विनोद तावड़े नालासोपारा (मुंबई) में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए विरार के एक होटल में कैश बांट रहे थे. इससे महाराष्ट्र की राजनीति चुनाव से ठीक एक दिन पहले गरमा गई है.

बीवीए ने दावा किया है कि विनोद तावड़े के बैग से कैश (नकदी) के अलावा लाल डायरी भी मिली है जिसमें उन लोगों का ब्योरा लिखा था जिन्हें पैसे दिए गए हैं.

विपक्ष ने इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरा है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने X पर एक पोस्ट में लिखा, “मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके SAFE से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने Tempo में भेजा?”

विनोद तावड़े ने राहुल गांधी के आरोपों पर जवाब देते हुए X पर लिखा, “राहुल गांधी जी, आप स्वयं नालासोपारा आएं, होटल का सीसीटीवी फुटेज देखें, वहां हुई निर्वाचन आयोग की पूरी कार्यवाही देखें और यह साबित करें कि इस प्रकार पैसा आया. बिना किसी जानकारी के इस प्रकार का वक्तव्य बचपना नहीं तो और क्या है.”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विनोद तावड़े पर लगे ‘कैश फॉर वोट’ के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए X पर एक पोस्ट में लिखा, “मोदी जी महाराष्ट्र को Money Power और Muscle Power से SAFE बनाना चाहते हैं. एक तरफ राज्य के पूर्व गृहमंत्री पर जानलेवा हमला होता है, दूसरी और भाजपा के वरिष्ठ नेता 5 करोड़ कैश के साथ रंगे हाथों पकड़े जाते हैं. महाराष्ट्र की विचारधारा ये नहीं है, जनता इसका कल मतदान कर जवाब देगी.”

खुद पर लगे आरोपों पर क्या बोले विनोद तावड़े?

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने अपने ऊपर लगे आरोपों के जवाब में कहा, “नालासोपारा के विधायकों की बैठक चल रही थी. मतदान के बाद वोटिंग मशीनों को कैसे सील करवाया जाता है और चुनाव आयोग के समक्ष यदि कोई आपत्ति की जानी है तो कैसे की जाती है, इस संबंध में मैं बूथ कार्यकर्ताओं को बताने के लिए वहां गया था. बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ता अप्पा ठाकुर और क्षितिज ठाकुर ने सोचा कि हम पैसे बांट रहे हैं. चुनाव आयोग और पुलिस को जांच करने दीजिए, उन्हें सीसीटीवी फुटेज लेने दीजिए. मैं 40 साल से पार्टी में हूं. अप्पा ठाकुर और क्षितिज मुझे जानते हैं, पूरी बहुजन विकास अघाड़ी मुझे जानती है. फिर भी मेरा मानना है कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए.’

‘कैश फॉर वोट’ मुद्दे पर बीजेपी ने क्या कहा?

अपने बड़े नेता पर विपक्ष की ओर से लगाए जा रहे ‘कैश फॉर वोट’ के आरोपों पर बीजेपी ने जवाब दिया. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “महाराष्ट्र में, एमवीए द्वारा अंतिम प्रयास के रूप में एक निराधार आरोप लगाया गया है. विनोद तावड़े हमारे राष्ट्रीय महासचिव हैं और पार्टी के कई कार्यों को देख रहे हैं. (नालासोपारा) निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार ने उनसे बैठक में भाग लेने के लिए कहा. वह पास से गुजर रहे थे, इसलिए तैयार हो गए. ऐसी बैठकें पार्टी कार्यकर्ताओं को मतदान प्रक्रिया के संबंध में निर्देश देने के लिए की जाती हैं. हमारा आग्रह है कि होटल और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी की जांच की जाए. 5 करोड़ रुपये जेब में नहीं लाये जा सकते. अगर कोई इसे ले जा रहा होगा तो यह दिखाई देगा. उन्हें सबूत दिखाना चाहिए और निराधार आरोप नहीं लगाना चाहिए.”

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!