विदेश मंत्री जयशंकर की प्रेस कांफ्रेंस को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया संस्थान ने दिखाया था, कनाडा ने कर दिया ब्लॉक, भारत और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने दी प्रतिक्रिया

विदेश मंत्री एस जयशंकर (फाइल फोटो | क्रेडिट: आईएएनएस)

The Hindi Post

नई दिल्ली | ‘ऑस्ट्रेलिया टुडे’ (ऑस्ट्रेलिया का एक मीडिया संस्थान) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को ब्लॉक करने के कनाडाई सरकार के फैसले की आलोचना की है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर और उनकी ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वोंग के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ‘ऑस्ट्रेलिया टुडे’ के सोशल मीडिया हैंडल और कुछ पेजों को कनाडा ने ब्लॉक कर दिया है. वहीं गुरुवार को भारत ने भी कनाडा सरकार के इस फैसले की आलोचना की.

अपने बयान में, ‘ऑस्ट्रेलिया टुडे’ ने दुनिया भर से मिले समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया है.

ऑस्ट्रेलियाई न्यूज आउटलेट ‘ऑस्ट्रेलिया टुडे’ ने एक पोस्ट में कहा, “हम इन बाधाओं से विचलित हुए बिना, महत्वपूर्ण खबरों को जनता तक पहुंचाने के अपने मिशन में दृढ़ हैं. हमें जो जबरदस्त समर्थन मिला है, वह स्वतंत्र प्रेस के महत्व की याद दिलाता है. हम लगातार लोगों तक सटीक खबरों को पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे.”

‘ऑस्ट्रेलिया टुडे’ ने बढ़ती मीडिया सेंसरशिप के युग में पत्रकारिता की स्वतंत्रता की रक्षा के महत्व पर जोर दिया.

‘ऑस्ट्रेलिया टुडे’ के प्रबंध संपादक जितार्थ जय भारद्वाज ने कहा, “इन प्रतिबंधों के बावजूद, आपका अटूट समर्थन हमारे लिए ताकत का प्रतीक है.”

इस बीच विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि इस घटना ने कनाडा के पाखंड को उजागर कर दिया है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आगे कहा, “मैं यही कहूंगा कि ये ऐसी कार्रवाइयां हैं जो एक बार फिर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रति कनाडा के पाखंड को उजागर करती हैं.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!