30 रूपए किलो में आटा और 34 रूपए में मिलेगा एक किलो चावल, भारत सरकार ने लॉन्च की योजना, यहां से खरीदे

The Hindi Post

नई दिल्ली | केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को भारत आटा और भारत चावल के दूसरे चरण की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने ‘भारत’ ब्रांड के दूसरे चरण के बारे में जानकारी दी.

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर कुछ तस्वीरों को पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “खाद्य सामर्थ्य की ओर एक कदम, रियायती दरों पर भारत आटा और भारत चावल मिलेगा. आज नई दिल्ली में स्थित कृषि भवन में ‘भारत आटा’ और ‘भारत चावल’ की बिक्री के दूसरे चरण का शुभारंभ करते हुए खुश हो रही है. पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की इस नवीनतम पहल का उद्देश्य उपभोक्ताओं को 34 रुपये प्रति किलोग्राम की एमआरपी पर ‘भारत’ ब्रांड चावल और 30 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर आटा उपलब्ध कराकर सहायता प्रदान करना है.”

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमने ‘भारत’ ब्रांड के तहत किफायती दरों में आटा और चावल को उपलब्ध कराने के लिए इस योजना को पिछले साल शुरू किया था. पीएम मोदी की अगुवाई में इस योजना को शुरू किया गया है. हम रोजाना रिटेल और होलसेल प्राइस पर आटा और चावल उपलब्ध कराते हैं.

उन्होंने आगे कहा, “आप सभी जानते हैं कि फूड डिपार्टमेंट प्रधानमंत्री गरीब अन्य कल्याण योजना के तहत 81.3 करोड़ लाभार्थियों को फ्री राशन बांटा जाता है. इसमें चावल और गेहूं भी शामिल है. हमारी सरकार में किसानों का भी ख्याल रखा जाता है और उनसे एमएसपी के तहत गेहूं और चावल को खरीदते हैं.”

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि हमको पता चला कि बाजार में चावल की न्यूनतम कीमत 43 रुपये है. इसी के चलते ‘भारत’ ब्रांड के तहत चावल 34 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से मुहैया कराया जाएगा. इसके अलावा 30 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से आटा उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय भंडार के विभिन्न स्टोरों और वितरण करने वाली गाड़ियों के माध्यम से ‘भारत’ ब्रांड चावल और ‘भारत’ ब्रांड आटा उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जाएगा. आटे और चावल का यह ब्रांड ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और बड़ी रिटेल चेन्स पर भी उपलब्ध होगा.

आईएएनएस/हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!