शख्स की इलाज के दौरान हुई मौत, प्रेग्नेंट पत्नी से “साफ कराया” गया हॉस्पिटल बेड पर लगा खून, वीडियो हुआ वायरल

The Hindi Post

भोपाल | मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक का नाम रामराज मरावी है. उसे घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल लाया गया था. रामराज की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी से कथित तौर पर बेड साफ कराया गया. यह वही बेड है जिस पर रामराज लेटा था. बेड पर खून लग गया था. उसी खून को मृतक की पत्नी ने कथित तौर पर साफ किया.

बता दे कि मृतक रामराज मरावी की पत्नी पांच महीने की गर्भवती है. कथित तौर पर बेड साफ करते हुए महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जो जानकारी निकल कर सामने आई है उसके अनुसार, रामराज मरावी (28), उसके दो बड़े भाइयों और पिता की शुक्रवार को जमीन विवाद में कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी. रामराज को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. रामराज की मौत के बाद उसकी पत्नी से अस्पताल के उस बेड को कथित तौर पर साफ करने के लिए कहा गया जिस पर उसको (रामराज) लिटाया गया था.

यह मामला तब सामने आया जब इसका वीडियो वायरल होने लगा. इस वीडियो में मृतक की पत्नी बेड साफ करते हुए दिख रही है. अस्पताल के कुछ कर्मचारी महिला को निर्देश देते और पानी की बोतल देते नजर आ रहे है.

इस बारे में जब सरकारी जिला अस्पताल के प्रमुख से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मृतक की पत्नी ब्लड सैंपल इक्कठा कर रही थी. उसके पति को बुरी तरह मारा गया था. किसी ने भी उसे बेड की सफाई करने के लिए नहीं कहा था.

डिंडोरी जिला अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा, “महिला अपने पति की बेरहमी से हुई पिटाई के बाद खून के नमूने एकत्र कर रही थी. किसी ने उसे बिस्तर साफ करने के लिए नहीं कहा था.”

रामराज के दो बड़े भाई शिवराज मरावी (40) और रघुराज मरावी (35) तथा उनके पिता धरम सिंह मरावी (65) की शुक्रवार को बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.

गरदासरी थाना प्रभारी दुर्गा दास नागपुरे ने बताया कि घटना गुरुवार शाम पांच से छह बजे के बीच हुई थी.

पुलिस ने बताया कि उन्होंने तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है तथा आगे की जांच जारी है. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि धरम सिंह तथा उसके बेटों की हत्या 20-25 लोगों ने की.

पुलिस ने बताया कि करीब 20 से 25 लोग एकत्र हुए. उन्होंने धरम सिंह और उसके बेटों को पकड़ लिया. इसके बाद चारों को खेत में ले जाकर बहुत मारा. इस दौरान, बदमाशों ने लाठी-डंडों का इस्तेमाल किया. हमलावरों ने धरम सिंह और उसके बेटों पर कुल्हाड़ी से भी हमला किया.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!