प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट से दाखिल किया नामांकन, ये लोग रहे मौजूद

फोटो क्रेडिट: आईएएनएस

The Hindi Post

वायनाड | कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को वायनाड लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. वह पहली बार कोई चुनाव लड़ रही हैं.

वायनाड लोकसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होगा. इसी के मद्देनजर यहां से कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को मैदान में उतारा है. उन्होंने बुधवार को अपने नामांकन पत्रों के तीन सेट दाखिल किए.

इस अवसर पर प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा और बेटा भी मौजूद रहा. इसके अलावा उनकी मां और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी नजर आई.

प्रियंका के नामांकन के दौरान अधिकारियों ने बताया कि उम्मीदवार के साथ केवल पांच लोग ही नामांकन के समय मौजूद रह सकते हैं. इसी कारण थोड़ी देर बाद प्रियंका गांधी के पति और उनके बेटे, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल चैंबर से बाहर आ गए.

प्रियंका गांधी के नामांकन पत्र दाखिल करते समय उनके भाई और लोकसभा में विपक्षी नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहे. उन्होंने वायनाड की जिला कलेक्टर मेघश्री के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया.

प्रियंका ने नामांकन से पहले अपने भाई राहुल गांधी के साथ एक रोड शो किया और इसके बाद रैली को संबोधित किया, जिसमें कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे.

बता दें कि राहुल गांधी ने दो सीटों से लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. हालांकि, बाद में उन्होंने रायबरेली की सीट को चुना और वायनाड सीट से इस्तीफा दे दिया.

सीपीआई ने इस सीट से सत्यन मोकेरी को मैदान में उतारा है. वह साल 2014 के आम चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे थे. जबकि भाजपा ने यहां से नव्या हरिदास को टिकट दिया है.

इससे पहले साल 2019 के आम चुनाव में राहुल गांधी ने वायनाड सीट से 4.60 लाख के अंतर से जीत हासिल की थी. वायनाड निर्वाचन क्षेत्र में तीन जिले आते हैं, जिनमें वायनाड, मलप्पुरम और कोझीकोड शामिल है.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!