भाजपा विधायक के साथ मारपीट, पुलिस की मौजूदगी में MLA को मारा गया थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल
यूपी के लखीमपुर से बड़ी खबर सामने आई हैं. यहां भाजपा विधायक योगेश वर्मा के साथ सरेआम मारपीट की गई और उन्हें थप्पड़ मारा गया. ये सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ. हालांकि, पुलिस ने बीच-बचाव करने का बहुत प्रयास किया और स्थिति को संभाला. मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं.
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह पर भाजपा विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मारने का आरोप हैं. जिस समय यह थप्पड़कांड हुआ किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसके बाद वीडियो वायरल होने लगा. वीडियो में मारपीट होते हुए देखी जा सकती हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह विवाद अर्बन कोआपरेटिव बैंक प्रबंध समिति के चुनाव को लेकर हुआ. इस चुनाव में अवधेश सिंह की पत्नी उम्मीदवार हैं. भाजपा विधायक योगेश वर्मा धांधली का आरोप लगा रहे थे. बुधवार सुबह विधायक और बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आमने-सामने आ गए. उनकी तू-तू, मैं-मैं हो गई. इसी दौरान, विधायक को थप्पड़ मार दिया गया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौके पर मौजूद पुलिस ने भाजपा विधायक और बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को अलग किया और स्थिति संभाली. इस दौरान माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया और शहर के अर्बन कॉपरेटिव बैंक के सामने जमकर बवाल हुआ.
विधायक योगेश वर्मा ने ‘आज तक’ से बात करते हुए कहा कि पहले व्यापार मंडल के नेता राजू अग्रवाल से मारपीट की गई और उनका पर्चा फाड़ा गया. जब मैं उनको देखने के लिए आया तो वकील अवधेश सिंह ने मेरे ऊपर भी हाथ छोड़ दिया. वहीं, अवधेश सिंह की ओर से विधायक पक्ष पर मतदाता सूची फाड़ने का आरोप लगाया गया हैं.
🚨🇮🇳 BJP MLA YOGESH VERMA SLAPPED DURING ELECTION
BJP MLA Yogesh Verma was slapped during a scuffle at the urban cooperative bank elections in Lakhimpur Kheri, Uttar Pradesh.
The altercation broke out amid rising tensions over the election process.
The attacker remains… pic.twitter.com/TXTPHEaRfQ
— The Ledger Report (@LedgerRPT) October 9, 2024