प्रधानमंत्री मोदी का मंदिर बनवाने वाले कार्यकर्ता ने छोड़ी भाजपा, कही यह बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदिर बनवाने वाले कार्यकर्ता ने भाजपा छोड़ दी है. साल 2021 में मयूर मुंडे ने पीएम मोदी का मंदिर बनवाया था. उस समय यह मंदिर बहुत चर्चा में आ गया था. पर अब मयूर भाजपा का हिस्सा नहीं है. उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. उनका कहना है कि भाजपा उन कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर रही है जो वफादार है.
उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग दूसरे राजनीतिक दलों से भाजपा में आए है उनको महत्व दिया रहा है जबकि पुराने कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज किया जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मयूर मुंडे ने कहा कि दूसरे दलों से आने वालों को पार्टी में विभिन्न पद दिए जा रहे हैं और पुराने पदाधिकारियों का अपमान हो रहा है. उन्होंने कहा कि अब उन्हें पार्टी की बैठकों में भी नहीं बुलाया जाता है और उन्हें चुनाव प्रक्रिया से दूर कर दिया गया है.
भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद मुंडे ने कहा, “मौजूदा विधायक उन लोगों के इलाकों में विकास निधि खर्च कर रहे हैं जो दूसरी पार्टियों से बीजेपी में शामिल हुए हैं. वफादार पार्टी कार्यकर्ताओं के क्षेत्र के लिए कुछ नहीं दिया जा रहा है.”
उन्होंने कहा, “मैं पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं. मैं पीएम मोदी का कट्टर समर्थक हूं मगर पार्टी में हमारे जैसे लोगों के लिए कोई जगह नहीं बची है. इसलिए मैंने यह फैसला लिया है.”