सेना के अफसरों के साथ बदमाशों ने की मारपीट, उनकी महिला मित्र से कथित तौर पर किया दुष्कर्म, FIR दर्ज, जांच जारी
मध्य प्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां दो सैन्य अधिकारियों और उनकी महिला मित्रों से कथित तौर पर मारपीट की गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. दो में से एक महिला के साथ दुष्कर्म की आशंका भी जताई जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
यह कथित घटना महू तहसील में आने वाले पर्यटन स्थल जामगेट पर मंगलवार देर रात 2.30 बजे हुई. पुलिस ने लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट और रेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब जांच जारी है.
आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, इस वारदात में कथित तौर पर 6 लोग शामिल थे. इन लोगों पर यह भी आरोप है कि इन्होंने सैन्य अफसरों से 10 लाख की फिरौती भी मांगी थी.
आर्मी अफसरों ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने उनका सामान लूट लिया. पुलिस इसकी भी जांच कर रही है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है.
एएसपी रूपेश द्विवेदी ने कहा कि दोनों सैन्य अफसरों और उनकी महिला मित्रों को महू सिविल अस्पताल लाया गया और उनकी जांच कराई गई. डॉक्टरों को सैन्य अफसरों के शरीर पर चोटों के निशान मिले है.
इस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रहीं ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने बताया, आर्मी के दो अधिकारी जामगेट पर्यटक स्थल अपनी दो महिला मित्रों संग रात 2:30 बजे घूमने गए थे. इसी दौरान जामगेट के आधा किलोमीटर दूर सुनसान जगह पर 6 अज्ञात लोगों ने आर्मी अधिकारियों को बंधक बनाकर मारपीट की.
इसके साथ ही एक आर्मी अधिकारी और उसकी युवती दोस्त को 10 लाख रुपए लाने को कहा. इस मामले में जैसे-तैसे आर्मी अधिकारियों और युवती ने मेन रोड पर पहुंचकर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी. सैन्य अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
वासल ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले 6 लोगों में से बुधवार शाम दो लोगों की गिरफ्तारी मानपुर क्षेत्र से हो चुकी है. बचे बाकी चार आरोपियों को पकड़ने के लिए दस अलग अलग टीम गठित की गई हैं.
IANS/Hindi Post Web Desk