खुद की सैलरी है 11,000 महीना और पति चाहिए 2,50,000 प्रति माह कमाने वाला, महिला ने शादी की रखी यह शर्त
एक महिला ने शादी करने के लिए इतनी सारी शर्तें रख दी है कि उनको पूरा करना शायद संभव न हो. आपको बताते है कि हम ऐसा क्यों कह रहे है. दरअसल, एक महिला की प्रोफाइल वायरल हो रही है जिसमें उसने अपने होने वाले पति के लिए कई शर्तें रख दी है.
महिला तलाकशुदा है और उसकी उम्र 39 साल है. वह अब दूसरी शादी करना चाहती है. शादी के लिए उसने कुछ शर्तें तय की है. इन शर्तों में से एक शर्त यह है कि होने वाला पति प्रति वर्ष 30 लाख (2.5 लाख प्रति महीना) रूपए या उससे अधिक कमाता हो. महिला बीएड तक की पढ़ाई कर चुकी है और एक प्राइवेट नौकरी करती है. वह साल का 1 लाख 32 हजार रूपए यानि कि महीने का 11 हजार रूपए कमाती है.
महिला ने लिखा है कि जिससे उसकी शादी होगी और अगर वो भारत में रहता है तो कम से कम उसकी सैलरी 30 लाख रूपए सलाना यानि कि 2.50 लाख महीना होना चाहिए और अगर विदेश में है तो करीब 6.50 लाख रूपए महीने सैलरी होनी चाहिए.
इसके अलावा महिला ने लिखा है कि उसे घूमना पसंद है और वह फाइव स्टार होटल में ठहरती है. महिला ने यह भी लिखा है कि उसके होने वाले पति के पास कम से कम 3 बीएचके का घर होना चाहिए. इस घर में वह अपने माता-पिता के साथ रहेगी. उसने कहा कि वह अपने माता-पिता को छोड़ नहीं सकती क्योंकि वे उस पर निर्भर है. महिला ने आगे कहा कि वो नौकरी के चलते घर का काम नहीं कर पाएगी. इसलिए घर में कुक/हेल्पर भी होना चाहिए.
महिला ने यह भी कहा है कि वह अपने सास-ससुर के साथ नहीं रहना चाहती है. पढ़ाई और पेशे के मामले में महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की तलाश कर रही है. वह चाहती है कि उसके पति ने MBA की पढ़ाई की हो. उसको पति 34 से 39 साल की उम्र के बीच चाहिए. साथ ही वह अविवाहित हो. महिला की यह भी इच्छा है कि होने वाला पति भारत, USA या फिर यूरोप में रहता हो.
इस प्रोफाइल को देखकर अब लोगों ने महिला को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.