बृजभूषण सिंह को बीजेपी आलाकमान ने दिया यह निर्देश
जबसे पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस में शामिल हुए है तबसे पूर्व भाजपा सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण सिंह दोनों पर हमलावर है. वही अगले महीने हरियाणा में चुनाव होने है. ऐसे में भाजपा आलाकमान कोई रिस्क नहीं लेना चाहता.
पार्टी नहीं चाहती कि बृज भूषण सिंह के बयानों से किसी तरह का नुकसान हो. इसलिए उन्हें दोनों कांग्रेस नेताओं के खिलाफ बयानबाजी नहीं करने को कहा गया है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी के आलाकमान ने पार्टी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह को सलाह दी है कि वे विनेश और पूनिया के खिलाफ बयान देने से बचें.
बताया जा रहा है कि हरियाणा में चुनाव के मद्देनजर बृजभूषण शरण सिंह को ऐसे निर्देश दिए गए हैं. भाजपा नहीं चाहती कि हरियाणा में उसका वोटबैंक प्रभावित हो.
विनेश और बजरंग के चुनाव में किस्मत आजमाने की घोषणा के बाद से ही सियासी घमासान मचा हुआ है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क