शराब के नशे में टीचर ने काटे छात्रा के बाल, बोला- मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा, हुआ सस्पेंड
मध्य प्रदेश के रतलाम से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शिक्षक ने छात्रा के बाल काट दिए. ऐसा उसने कथित तौर पर शराब के नशे में किया. अब इस शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकारी स्कूल में शिक्षक को नशे की हालत में एक छात्रा के बाल काटने के आरोप में गुरुवार को निलंबित कर किया गया. जिस दिन इस शिक्षक को सस्पेंड किया गया उस दिन टीचर्स डे था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना रतलाम के सेमलखेड़ी के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय की है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया.
एक अधिकारी ने बताया कि वीडियो पर संज्ञान लेते हुए सहायक आयुक्त रंजना सिंह ने शिक्षक वीर सिंह को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया. वायरल वीडियो में एक बच्ची को रोते हुए देखा जा सकता है. साथ ही टीचर को बच्ची के बाल कैंची से काटते हुए भी देखा जा सकता है.
वही शिक्षक ने दावा किया कि स्कूल में बच्चे पढ़ाई नहीं कर रहे हैं.
जब ग्रामीणों ने शिक्षक को लड़की के बाल काटने के खिलाफ चेतावनी दी और कहा कि वो वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं तो आरोपी शिक्षक ने उससे कहा कि, “आप वीडियो शूट कर सकते हैं लेकिन कोई भी मेरा कुछ नहीं कर पाएगा.”
वीडियो वायरल होने के बाद मामला जिला कलेक्टर राजेश बाथम तक पहुंच गया, जिन्होंने जांच के आदेश दिए हैं. अधिकारी ने बताया कि लड़की के बयान और प्रारंभिक जांच के आधार पर शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है.