मशहूर सिंगर के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी!

The Hindi Post

मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना 1 सितंबर को हुई थी और इसकी जानकारी अब मिली है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ढिल्लों का घर कनाडा के वैनकूवर में है. फायरिंग की यह घटना वैनकूवर में हुई है.

मीडिया रिपोर्ट्स में आगे दावा किया गया है कि फायरिंग की इस कथित घटना को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अंजाम दिया है. हमलावर अज्ञात थे.

एक वायरल पोस्ट के जरिए दावा किया गया है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फायरिंग करवाई है. ऐसा दावा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने हमला करवाया है.

Photo: Instagram

फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा गया कि राम राम जी सारे भाईयों को. 1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगहों पर फायरिंग हुई है, जिसमें एक विक्टोरिया आइलैंड और वुडब्रिज टोरंटो है. इसकी जिम्मेदारी में रोहित गोदारा (लॉरेश बिश्नोई ग्रुप) लेता हूं.

पोस्ट में आगे लिखा है. “विक्टोरिया आईलैंड वाला घर एपी ढिल्लों का है. यह (एपी ढिल्लों) बड़ी फीलिंग ले रहा है सलमान खान को गाने में लेके. तेरे पर आए थे. फिर या तो आता बाहर और दिखाता अपने एक्शन करके. जिस अंडरवर्ल्ड लाइफ की तुम लोग कॉपी करते हो, हम एक्चुअल (वास्तविकता) में जी रहे हैं वो लाइफ. अपनी औकात में रहो नहीं तो कुत्ते की मौत मरोगे.”

फिलहाल कनाडा पुलिस ने इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया है. हो सकता है कि जल्द ही पुलिस की तरफ से कोई बयान सामने आए. हिंदी पोस्ट इस वीडियो और इस घटना की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है.

एपी ढिल्लों अपने गानों – ‘ब्राउन मुंडे…’, ‘समर हाई…’ के लिए मशहूर है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!