CM अरविंद केजरीवाल से जुड़ी बड़ी खबर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो | क्रेडिट: आईएएनएस)

The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कथित शराब घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई द्वारा की गई गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.

सुप्रीम कोर्ट में दायर विशेष अनुमति याचिका में केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट के 5 अगस्त के फैसले को चुनौती दी है. हाई कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका खारिज कर दी थी.

सोमवार को वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने के लिए चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का दरवाजा खटखटाया.

सीजेआई चंद्रचूड़ ने सिंघवी से रजिस्ट्री को एक ईमेल भेजने को कहा. सीजेआई ने कहा, “एक ईमेल भेजें, मैं इसको देखूंगा.”

इससे पहले 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को ईडी द्वारा दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था. हालांकि, सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से वह जेल से बाहर नहीं आ पाए थे.

इस बीच, अदालत ने आबकारी नीति मामले में केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को 20 अगस्त तक बढ़ा दिया था.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!