फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनकी खेल मंत्री ने एक दूसरे को किया ‘इंटिमेट’ किस, वायरल हो रही तस्वीर
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनकी खेल मंत्री एमेली ओडेया-कास्टेरा की अंतरंग चुंबन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
इस तस्वीर में एमेली ओडेया-कास्टेरा राष्ट्रपति मैक्रों को किस करती हुई दिख रही है.
दरअसल, बीते शुक्रवार को खेल मंत्री ने राष्ट्रपति मैक्रों को किस कर लिया था. यह वाकया पेरिस ओलंपिक 2024 के उद्घाटन समारोह के दौरान का है. तब से यह किस चर्चा का विषय बनी हुई है. साथ ही फोटो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रही है.
फोटो में 46 साल की एमेली ओडेया-कास्टेरा को राष्ट्रपति मैक्रों के गाल पर चूमते हुए देखा जा सकता है. उनका एक हाथ राष्ट्रपति की गर्दन के पीछे है जबकि दूसरा हाथ राष्ट्रपति ने पकड़ा हुआ है. फोटो में फ्रांस के प्रधानमंत्री गेब्रियल अट्टल भी अपनी नजरें फेरते हुए दिखाई दे रहे हैं.
बता दे कि फ्रांस में चुंबन अभिवादन का एक सामान्य तरीका है. पर कई सोशल मीडिया यूजर इसे लेकर अलग अलग रिएक्शन दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, “मैं इस तरह अपनी प्रेमिका को किस करता हूं.” एक दूसरे शख्स ने लिखा कि मुझे यह फोटो अभद्र लगी. यह एक राष्ट्रपति और एक मंत्री के योग्य नहीं है.
Hindi Post Web Desk