क्या नए संसद भवन की छत से टपका पानी? लोक सभा सचिवालय ने कहा….

The Hindi Post

नई दिल्ली | लोकसभा सचिवालय ने संसद भवन की छत टपकने की खबरों को निराधार बताते हुए कहा है कि कोई छत लीक नहीं हुई है ना ही संसद भवन में कोई जलभराव हुआ है.

लोकसभा सचिवालय ने बताया कि बुधवार को अत्यधिक बारिश के कारण बिल्डिंग की लॉबी के ऊपर ग्लास डोमस को फिक्स करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एडहेसिव थोड़ा हट गया जिससे लॉबी में पानी का मामूली रिसाव हो गया.

हालांकि, इस समस्या का समय पर पता चल गया था. इसके बाद तुरंत ही इसको फिक्स कर दिया गया था. इसके बाद पानी रिसाव देखने को नहीं मिला. इसी तरह मकर द्वार के सामने जमा पानी भी तेजी से ड्रेनेज सिस्टम द्वारा निकल गया था.

लोकसभा सचिवालय ने पूरे मामले को लेकर बयान जारी कर कहा, “ग्रीन पार्लियामेंट की संकल्पना के अनुसरण में लॉबी सहित भवन के कई हिस्सों में ग्लास डोमस लगाए गए हैं. ऐसा इसलिए भी किया गया है ताकि संसद के दैनिक कामकाज में प्रचुर प्राकृतिक रोशनी अंदर आ सके और उसका उपयोग किया जा सके.”

“बुधवार को भारी बारिश के दौरान, बिल्डिंग की लॉबी के ऊपर ग्लास डोमस को फिक्स (चिपकने/जोड़ने) करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एडहेसिव थोड़ा हट गया था जिससे लॉबी में पानी का मामूली रिसाव हो गया. हालांकि, समस्या का समय पर पता चल गया और तुरंत आवश्यक उपाय किए गए. इसके बाद पानी का कोई और रिसाव नहीं देखा गया. इसी तरह मकर द्वार के सामने जमा पानी भी तेजी से ड्रेनेज सिस्टम के द्वारा निकल गया.”

इससे पहले समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा था, “इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी, जहां पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे. क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है. जनता पूछ रही है कि भाजपा सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना, उनकी सोच-समझकर बनायी गयी डिज़ाइन का हिस्सा होता है या फिर…”

Hindi Post Web Desk

 

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!