दिल्ली में बड़ा हादसा: कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में भरा पानी, यूपीएससी की तैयारी कर रही दो छात्राओं की डूबकर मौत, VIDEO
नई दिल्ली | दिल्ली में शनिवार शाम हुई बारिश से ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में स्थित एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भर गया. इस पानी में डूबकर यूपीएससी की तैयारी कर रही दो छात्राओं की दुखद मौत हो गई है. दोनों छात्राओं के शव बरामद हो गए है.
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) को शनिवार शाम करीब सात बजे सूचना मिली कि राव IAS स्टडी सर्किल नाम की कोचिंग इंस्टिट्यूट के बेसमेंट में जलजमाव को गया है. इसके बाद बचाव कार्य में मदद के लिए पांच दमकल गाड़ियां भेजी गई.
मौके पर NDRF की टीम भी पहुंच गई. इसके बाद बचाव कार्य में और तेजी आ गई.
अधिकारियों के अनुसार अब तक दो छात्राओं के शव बरामद कर लिए गए हैं तथा बचाव अभियान जारी है.
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने देर रात सोशल मीडिया पर इसके बारे में जानकारी दी. उन्होंने X पर लिखा, “दिल्ली में शाम हुई भारी बारिश के कारण एक दुर्घटना की खबर है. राजेंद्र नगर में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की बेसमेंट में पानी भरने की खबर है. दिल्ली फायर विभाग और एनडीआरएफ मौके पर है. दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक भी वहां पर हैं.”
Delhi: In Old Rajendra Nagar, a student has died, and many others remain trapped in the basement of a flooded coaching center. The NDRF team is on the scene. More details are awaited pic.twitter.com/LQP0zAz7b1
— IANS (@ians_india) July 27, 2024
आतिशी ने बताया कि यह घटना कैसे घटी इसकी “मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं. घटना के लिए जो भी जिम्मेदार है, उसको बक्शा नहीं जाएगा…”
बताया जा रहा है कि अब तक दो छात्रों के शव निकाले गए हैं.
आतिशी ने मुख्य सचिव को घटना की मजिस्ट्रेट जांच शुरू करने और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने घटना में एक छात्र के मौत की पुष्टि करते हुए X पर एक पोस्ट में लिखा, “यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है. सोच भी नहीं सकते इस बच्चे के परिवार पर क्या बीतेगी. अभी कुछ दिन पहले पटेल नगर में एक छात्र की करंट लगने से मौत हुई थी. इस घटना की जवाबदेही तय होनी चाहिए. लापरवाही के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.”
इसी सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी के पटेल नगर इलाके में एक पीजी में रहकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे 26 वर्षीय छात्र निलेश राय की करंट लगने मौत हो गई थी. बारिश के कारण जलजमाव होने से बिजली के खंभे के पास बने लोहे के गेट में करंट का प्रवाह हो गया था. निलेश पास की लाइब्रेरी से अपने पीजी आवास पर वापस जा रहा था जब वह पानी से भरी सड़क पर फिसल गया था. संतुलन बनाने के लिए उसने लोहे के गेट को पकड़ लिया और करंट की चपेट में आ गया था.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस